भरवारी में एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक,नगर में जाम,बजबजाती नाली,पानी,बिजली कटौती का छाया रहा मुद्दा

कौशाम्बी,

भरवारी में एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक,नगर में जाम,बजबजाती नाली , पानी,बिजली कटौती का छाया रहा मुद्दा,

उत्तर प्रदेश शासन के आदेश एवम डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर गुरूवार को नगर पालिका परिषद भरवारी सभागार में एसडीएम चायल , सीओ चायल, नगर पालिका अध्यक्ष , नगर पालिका ईओ ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी संग बैठक की। बैठक में नगर में जाम की समस्या, नाली , पानी , बिजली , हाउस टैक्स, खसरा, खतौनी, जल मूल्य, जनरेटर मूल्य पर भी चर्चा हुई ।वही अधिकारियों ने व्यापारियों से सुझाव भी लिया गया।

नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में एसडीएम चायल योगेश कुमार गोंड, सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, ईओ भरवारी रामसिंह , नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग बैठक कर व्यापारियों की समस्या सुनी। भरवारी के व्यापारी दीपक कुमार, राजकुमार आदि ने जाम की समस्या से एसडीएम को अवगत कराया। वहीं गौरव केसरवानी ने नगर में चिकित्सा व्यवस्था न होने की बात नहीं, व्यापारी उपांशु केसरवानी ने पानी की समस्या का मुद्दा उठाया ।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने नगर में जाम न लगे इसके लिए नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री की मांग की। साथ ही कहा कि ई रिक्शा के लिए जगह भी निर्धारित हो ताकि जाम की समस्या से नगर को निजात मिले। साथ ही नगर पालिका में बने मोक्षधाम का सुंदरी करण हो। इसके आलावा तमाम व्यापारियों नगर में ओवर व अंडर ब्रिज पर भी चर्चा करते हुए लोगों के हितों को ध्‍यान में रखकर ओवरब्रिज अथवा अंडर पास ब्रिज बनाने की भी मांग की।

नगर पालिका द्वारा नगर में बिना मानक के लगाये जा रहे हाउस टैक्स का लोगों ने विरोध किया और कहा कि छोटे बड़े मकान के अनुसार सर्वे कराने के बाद ही नगर पालिका हाउस टैक्स वसूले। इस दौरान एसडीएम व सीओ चायल ने लोगों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और नगर पालिका भरवारी के जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारियों को निराकरण का आदेश दिया।

बैठक में व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, ज्योति केसरवानी, ईओ रामसिंह, वेद प्रकाश केसरवानी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, शिवम केसरी, एडवोकेट आशीष पासी , लेखा लिपिक बब्लू गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor