कारगिल विजय दिवस पर नेशनल इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम,सुनाई गई कारगिल युद्ध की वीर गाथाएं

कौशाम्बी,

कारगिल विजय दिवस पर नेशनल इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम,सुनाई गई कारगिल युद्ध की वीर गाथाएं,

युपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में कारगिल विजय दिवस मनाया गया, इस अवसर पर कालेज के छात्र तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई और कारगिल युद्ध की वीर गाथाएं सुनाई गई।

रैली का प्रारंभ प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवं प्रधानाचार्य कलीम अहमद द्वारा किया गया। एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार द्वारा एनसीसी कैडेट्स तथा छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने अपनी साहस का अदम्य परिचय देते हुए कारगिल में छिपे हुए पाकिस्तान सैनिकों को पराजित किया ,इस मिशन का नाम ऑपरेशन विजय रखा गया।उन्होंने यह भी बताया कि इस विजय में भारतीय सेना के लगभग 500 जवान शहीद हुए जिसमें कैप्टन विक्रम बत्रा मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर तिवारी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, अजय कुमार, भरत लाल शर्मा,  माया तिवारी चंद्रकांत शुक्ला , बालमुकुंद त्रिपाठी, संतोष सिंह यादव, गंगा प्रसाद ,संजय चौधरी ,अवधेश कुमार अर्जुन लाल ,वरुण मिश्रा ,प्रज्ञा मिश्रा अतुल मिश्रा, स्वतंत्र श्रीवास्तव राजेश कुमार अस्थाना एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor