भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में संस्कृत की नव-नियुक्त प्रोफेसर डॉ. संजू का हुआ भव्य स्वागत 

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में संस्कृत की नव-नियुक्त प्रोफेसर डॉ. संजू का हुआ भव्य स्वागत,

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की भवंस मेहता महाविद्यालय,भरवारी इकाई एवं प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की कौशाम्बी की जनपदीय इकाई में संस्कृत की नव-नियुक्त आचार्या डॉ. संजू का सांगठनिक स्वागत किया गया।

प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर और प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की जनपद इकाई के अध्यक्ष प्रो.विवेक त्रिपाठी और महामंत्री तथा संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो.विमलेश सिंह यादव ने डॉ संजू का सांगठनिक स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि डॉ संजू इसी महाविद्यालय की छात्रा भी रही हैं। अपने गुरुओं के साथ अब महाविद्यालय की शिक्षिका बनने पर डॉ संजू ने गर्व की अनुभूति करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor