कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया,इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में गाना गाने की उत्सुकता जागृत होती है उनके अन्दर का डर भी खत्म होता है ।
प्रतियोगिता निम्न वर्गों में हुई-
सीनियर वर्ग- में स्मृति केसरवानी प्रथम, शिवांगी तिवारी दितीय एवं दीपू सिंह एवं फरहीन ताज क्रमशः तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एल0 के0जी0 एवं यूकेजी में अधिशिरी प्रथम ,प्रतीक्षा दितीय ,माही तृतीय रहीं।
कक्षा 1एवं 2 में अंश्वी प्रथम ,सात्विक दितीय एवं आस्था तृतीय रहीं।
कक्षा 3,4,5 में श्रेयांस यादव प्रथम ,रिवाज केसरवानी दितीय एवं ओम केसरवानी तृतीय रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक नागेंद्र द्विवेदी, शिवम केसरवानी,खुशबू, सुधाकर सिंह, सुशील श्रीवास्तव आदि सभी ने आनन्द लिया संचालन दीपांशी गुप्ता ,निष्ठा केसरवानी ने किया।