निपुण विद्यालय बनाने के लिए रणनीति बनाकर करें कार्य:प्रमोद कुमार गुप्ता

कौशाम्बी,

निपुण विद्यालय बनाने के लिए रणनीति बनाकर करें कार्य:प्रमोद कुमार गुप्ता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को बीआरसी मंझनपुर में मंझनपुर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। दो पाली में हुई बैठक में प्रधानाध्यापकों को जहां शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए निर्देश दिए गए। एनबीएमसी पोर्टल से प्राप्त डाटा के आधार पर संघर्षशील, मध्यम व सक्षम विद्यालयों की समीक्षा की गयी। संघर्षशील विद्यालयों को निपुण लक्ष्य एप्प से नियमित आकलन करने, आकलन उपरांत सीखने मे आ रहे अवरोध को जानना व उन अवरोधो के सुधार करने की रणनीति पर चर्चा हुई। सक्षम विद्यालय द्वारा अपनायी जा रही योजना को संघर्षशील विद्यालयों द्वारा अपनाने का निर्देश दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकासखण्ड के 92 प्राथमिक व 36 कम्पोजिट विद्यालयों मे थर्ड पार्टी असेसमेंट तीन चरण मे किया जायेगा। प्रथम चरण मे 20 द्वितीय चरण मे 85 व तृतीय चरण मे 22 विद्यालयों का निपुण लक्ष्य एप्प से असेसमेंट होना है। सितंबर 2024 मे प्रथम चरण के, दिसम्बर 2024 मे द्वितीय चरण और फरवरी 2025 मे तृतीय चरण मे चयनित विद्यालयों का थर्ड पार्टी असेसमेंट किया जायेगा। इसलिए सभी प्रधानाध्यापको को विद्यालय मे क्लासरूम ट्रांसक्शन की स्थिति मे सुधार करने के निर्देश दिए गए।

बैठक मे डिजिटल पंजिका,निपुण तालिका, सहायक सामग्री, दीक्षा एप्प का प्रयोग,स्मार्ट क्लास पर चर्चा की गई।बैठक में ओम दत्त त्रिपाठी,अतुल प्रकाश प्रजापति,अनूप कुमार वर्मा,कृष्णकांत तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor