कौशाम्बी,
डीएम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने किसान मेला/प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ,विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनातर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किसान मेला/प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
डीएम द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पंजीकरण स्टॉल के अवलोकन के दौरान बताया गया कि आज 70 किसानों का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के अवलोकन के दौरान कहा कि जनपद में अधिक मात्रा में आम पैदा होती हैं, इस आम को अन्य राज्यों में भी निर्यात किया जाय, जिससे किसान को और अधिक आमदनी हो सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के विषय में जागरूक किया जाय।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।