कौशाम्बी,
संत शिरोमणि रविदास पीठ ट्रस्ट की गांव चलो अभियान के तहत एक दिवसीय बैठक सम्पन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संत शिरोमणि रविदास पीठ के तत्वावधान में गांव चलो अभियान के तहत चरवा में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे चरवा नगर पंचायत के सभासद अरुण कुमार गौतम के घर में इस बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में राज किशोर बौद्ध जी ने ट्रस्ट के उद्देश्यों को लोगो को बताया।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो हमारा आधार है उसे मजबूत करना है और हमारा आधार है ” शिक्षा” तो हमे शिक्षा ग्रहण करना है और लोगो को शिक्षित कराना जरूरी है और हमे अपने जीवन शैली को सही रखना है।आप सभी संगठन को आगे बढ़ाए।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश गौतम ने बताया की हमे सब को मिल जुलकर रहना है अगर हम मिलजुल कर नही रहेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ सकते है यदि पूरा समाज संत शिरोमणि रविदास पीठ से जुड़ जाए तो समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सतीश गोयल ने कहा की ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चो की पढ़ाई व गरीब लड़कियों की शादी कराया जायेगा।
ट्रस्ट के वरिष्ठ मार्गदर्शक समाजसेवी घनश्याम गौतम एडवोकेट जी ने कहा कि समाज में जो कुरीतिया है वो समाप्त हो परंतु जब कुरूतियो को समाप्त करने के आंदोलन में आगे आने की बात होती है तो लोग पीछे हटने लगते है समाज में बुजुर्ग, युवा,बच्चे,महिलाए हो जिसकी जहां पर जरूरत हो अपना योगदान शत प्रतिशत देना चाहिए।यह भी कहा कि यदि हमे सामाजिक ज्ञान को जानना है सीखना है तो हमे अपने महापुरषों को जानना व पढ़ना जरूरी है।
राष्ट्रीय सलाहकार शिव लाल केशकर ने गीत के माध्यम से लोगो को समझने का प्रयास किया और कहा की जिस समाज का साहित्य नही है उस समाज का कोई अस्तित्व नहीं है।हमे अपने महापुरषों के साथ साथ हमे अपने माता पिता की की भी पूजा करना चाहिए।महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था ये तो हमारे महापुरुषों की देन है।
प्रदेश सचिव अमरेन्द्र गौतम ने कहा की साथियों समाज में यदि किसी के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है उनके साथ पूरा संत शिरोमणि रविदास पीठ न्याय दिलाने के लिए खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम में मनीष कुमार,राहुल गौतम, संक्रान्ति राव,गणेश गौतम,पुष्पराज अंबेडकर,मोनू गौतम,शिवपूजन गौतम, डा अजय गौतम,दिनेश कुमार,संदीप गौतम, छेदी लाल गौतम,अजय गौतम,रामराज गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।