कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी द्वारा चिन्हित दर्जन भर स्थानों पर पीटी जायेगी गुड़िया,कर्मचारियों ने चिन्हित स्थानों पर डाला चूना,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा चिन्हित दर्जन भर स्थानों पर बच्चे गुड़िया पीटेंगे,नगर पालिका के कर्मचारियों ने चिन्हित स्थानों पर चूना डालकर बच्चो के गुड़िया पीटने का स्थान सुरक्षित कर दिया है।
सावन मास में नागपंचमी के अवसर पर छोटे छोटे बच्चे गुड़िया पीटकर गुड़िया का त्योहार मनाते है,इस दिन सभी हिंदू धर्म के लोगो के घरों पर चना,मटर और गेंहू के पकवान और मिष्ठान बनते है।
भरवारी कस्बे में नगर पालिका भरवारी कार्यालय के बाहर प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने के लिए बच्चे एकत्रित होते है।इस वर्ष नगर पालिका प्रशासन ने गुड़िया पीटने के लिए नगर पालिका कार्यालय के सामने सहित दर्जन भर स्थानों को गुड़िया पीटने के लिए चिन्हित किया है,नगर पालिका के कर्मचारियों ने चिन्हित स्थानों पर चूना डालकर गुड़िया पीटने के लिए सुरक्षित कर दिया है और लोगो से अपील की है कि बच्चे इन्ही स्थानों पर गुड़िया पीटे और खुशियां मनाएं।