कौशाम्बी,
काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर देश की आजादी के लिए शहीद जवानों की याद में मदरसा के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मदरसा जामिया इमदादुल उलूम करारी में काकोरी रेलवे एक्शन घटना को लेकर शहीद हुए देश के वीर शहीद जवानों की याद में तिरंगा प्रभात फेरी निकाली गई। इस बीच मदरसा के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी कार्यवाही को मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने नाम बदलकर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का नाम दिया है। उन्ही वीर शहीदों की याद में शुक्रवार की नमाज़ के बाद मदरसा जामिया इमदादुलम करारी के प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान की अगुवाई में प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमे मदरसा के छात्र-छात्राओं ने हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे बुलंद किया। ये प्रभात फेरी करारी कस्बे के विभिन्न नगरों और प्रमुख चौराहों से होते हुए मदरसा जा कर समाप्त हुई।