कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे के लिलई बाबा स्थान पर हरि तालिका तीज मनाने पहुंची महिलाए,सुहाग वितरित कर मनाया तीज का त्योहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के लिलई बाबा स्थान पर हरि तालिका तीज मनाने के लिए दर्जनों महिलाए पहुंची,हरी साड़ी में पूजा कर्ण रोपहुच महिलाओ ने सुहाग का सामान वितरित कर तीज का त्योहार मनाया।
इस दौरान कस्बे की दो दर्जन से अधिक महिलाओ ने पूजा अर्चना कर हवन किया,हवन के पश्चात प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।इस दौरान प्रीति कौशल,सुनीता, तारा, सपना , गुड़िया, डिंपल, रीना ,आशा,विनीता सहित तमाम महिलाए मौजूद रही।