कौशाम्बी,
कांग्रेस पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संगठन को बताया पार्टी की रीढ़ की हड्डी,
यूपी के कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री अनिल यादव ने संगठन की नब्ज टटोली।
बैठक में उन्होंने संगठन को किस तरह से मजबूत किया जाए उसके विषय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया।संगठन को बूथ लेवल तक पहुंचाने का आह्वान किया ।पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया तथा संगठन के प्रदेश मंत्री अनिल यादव से कौशांबी की कार्यकारिणी अभिलंब बनाने की बात की ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कौशांबी में हमेशा मजबूत रही है । बैठक में प्रदेश के महासचिव कौशांबी के प्रभारी राम किशुन पटेल ने कहा कि कांग्रेस का संगठन रीढ़ की हड्डी होती है जिसे मजबूत करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । बैठक को कौशांबी के प्रभारी राजेश साहनी ने भी संबोधित किया।बैठक के बाद प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव ने व्यक्तिगत तौर पर सभी कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मिलकर उनकी बातों को सुना तथा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया ।क्रांति दिवस के मौके पर पूर्व स्वंतन्त्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से राम बहादुर त्रिपाठी , युगल किशोर , आशीष मिश्रा पप्पू , राजेन्द्र त्रिपाठी , आर के मिश्रा , सत्येंद्र प्रताप सिंह , कौशलेश द्विवेदी , देवेश श्रीवास्तव , अल्कामा उस्मानी ,राज नारायण पासी , अमित द्विवेदी , दीपक पांडेय , निक्की पांडेय , सुरेंद्र शुक्ला , उदय यादव ,सचिन पांडेय , नसीमुद्दीन , नूरतजमा , शाहरुख ,नैयर रिज़वी , सरफ़राज़ , फ़रमान , विजमा केशरवानी , रज़िया बेग़म , हेमंत रावत , मो आरिज , उमेश पांडेय , सम्मू जाफ़री , अतुल योगी , आदि उपस्थित रहे ।