कौशाम्बी,
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर लालापुर व चलौली में शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सलामी दी गयी एवं परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित,
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीओ चायल द्वारा एसडीएम चायल के साथ थाना पिपरी अन्तर्गत ग्राम चालौली में शहीद स्व0 राजू सिंह पटेल नि0 ग्राम चचौली थाना जनपद कौशाम्बी व ग्राम लालापुर में शहीद स्व0 कंचन यादव नि0 ग्राम लालापुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी के शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सलामी दी गयी व पुलिस बैंड पार्टी द्वारा झण्डा गीत व राष्टीय गीतों का वादन किया गया एवं उनकी शहादत को याद किया गया।
तत्पश्चात शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस पावन अवसर पर थाना पिपरी के अधि0/कर्मचारी, शहीद हुए कर्मियों के परिवारीजन व आमजनमानस के लोग भी उपस्थित रहे।