कौशाम्बी,
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी में बाबा साहब की प्रतिमा का किया गया माल्यार्पण,वितरित किया गया तिरंगा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शासन के निर्देश के क्रम में “ककोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” अन्तर्गत वार्ड नं0 18. मोती लाल अजाद नगर (कसिया पूरब) में स्थित बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व स्वच्छ सारथी क्लब में “स्वच्छ पाठशाला 2.0” के अन्तर्गत विद्यालयों में स्वच्छता पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। “हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर तिरंगा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष कविता पासी, वार्डों के सभासद मो० सादाब, घनश्याम पासी व ईओ राम सिंह, अवर अभियंता श्री मनोज सिंह, लेखा लिपिक बबलू गौतम, सम्बन्धित विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा तथा निकाय समस्त कार्मिकों एवं नागरिकगणों के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी की गयी।