डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने विभागवार योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित समीक्षा करते हुए श्रेणी बी, सी, डी एवं ई वाले योजनाओं/इंडीकेटर्स में प्रगति सुनिश्चित करते हुए श्रेणी “ए” में लाया जाय।

इसके साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण से सम्बन्धित आवेदनां को बैको से समन्वय कर निस्तारित करायी जाय, अपेक्षित सहयोग न करने वाले बैंक के विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित किया जाय।

डीएम ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को योजना/इंडीकेटर्स-पीएम कुसुम, डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, डे एनआरएलएम बीसी सखी, नई सड़कों का निर्माण, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, अण्डा उत्पादन, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, ओडीओपी वित्त पोषण योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

बैठक में प्रभारी सीडीओ सुखराज बन्धु, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी श्री राम सिंह यादव, परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor