कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली गई तिरंगा यात्रा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं , प्राध्यापकगण और प्राचार्य शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने किया,उन्होंने सर्वप्रथम बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर तिरंगा अभियान के द्वारा सरकार प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रवाद की भावना विकसित करना चाहती है। उन्होंने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि केवल तिरंगा यात्रा निकालकर हम अपने कर्तव्यों की इतिश्री न समझ लें, यदि हम सच्ची राष्ट्रभक्ति अपने देश के प्रति बनाये रखेंगे तो हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा।
इसके उपरांत तिरंगा यात्रा की कार्यक्रम प्रभारी प्रो. श्वेता यादव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रभक्ति का सही मतलब क्या है? इसको समझना होगा।कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ०धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरि और नेशनल कैडेट कोर के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने भी संबोधित किया।यह तिरंगा यात्रा महाविद्यालय से निकलकर पूरे नगर में भ्रमण कर पुनः महाविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर प्रो० विवेक कुमार त्रिपाठी,प्रो. विमलेश कुमार सिंह यादव,डॉ०योगेश मिश्रा, डॉ०सी०पी०श्रीवास्तव, डॉ०अनुज तिवारी, डॉ०मोहम्मद आदिल, डॉ०महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ० राहुल राय, पंकज पाल, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।