पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कौशाम्बी की मासिक बैठक सम्पन्न,विभिन्न समस्या को लेकर हुई चर्चा

कौशाम्बी,

पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कौशाम्बी की मासिक बैठक सम्पन्न,विभिन्न समस्या को लेकर हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद-कौशाम्बी की अगस्त माह की बैठक 16 अगस्त 2024 को वशिष्ठ गेस्ट हाउस, मंझनपुर रोड, भरवारी में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया ने किया।

बैठक की शुरुआत अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुई, उसके बाद ICICI बैंक के अधिकारी शफी अहमद व अमन चौरसिया ने CYBER SECURITY तथा SPARSH से संबंधित जानकारियां दीं तथा पूर्व सैनिकों की पेन्शन संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया। समिति के संस्थापक व संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने भी पूर्व सैनिकों के हितार्थ तमाम जानकारियाँ दीं।

संस्था के वरिष्ठ सलाहकार पूर्व सुबेदार राजमन पाल ने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक के बीच में आये हुए पूर्व सैनिकों को स्वल्पाहार कराने के बाद संस्था की वर्तमान स्थिति एवं भावी योजनाओं पर चर्चा हुई। अंत में किसी सदस्य का कोई बिन्दु न होने के कारण भारत माता के जयकारों के साथ बैठक का विसर्जन किया गया।

उक्त बैठक में कृष्ण चन्द्र गुप्ता, जय नारायण मिश्र, अश्वनी कुमार पाण्डेय, शिव शंकर यादव, श्रीनाथ सिंह, राम चरन पाल, राम भवन, राम बचन, हुब लाल पाल, चन्द्र देव तिवारी, शिव भवन मिश्र, दिलीप कुमार सोनी, रमेश मणि पाण्डेय, शिव लोचन राम, सोहन लाल, यू० एस० केसरवानी, मोहन लाल, भोला नाथ पाल, राम बाबू साहू, राजेश कुमार यादव, हरी प्रसाद पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी, विजय कुमार, अमर सिंह, श्याम नारायण पाण्डेय, सिद्ध नारायण, कमल चन्द्र, श्रीकान्त त्रिपाठी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कल्याण शंकर मिश्र, कैलाश चन्द्र यादव सहित तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor