कौशाम्बी,
सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सरसवा में अत्याधुनिक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का किया उद्घाटन,
यूपी के कौशाम्बी सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सरसवा में स्थापित जनपद की सर्वप्रथम अत्याधुनिक लैब, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि जनपद के सभी विकास खण्ड स्वास्थ्य केंद्रों पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट स्थापित की जानी है, इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवॉ में पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब से आमजन को सभी प्रकार की जांचे यथा-Cbc, Lft, Kft, Dengue , चिकनगुनिया , Sputum , AFB , Trunaat , Malaria, Hiv, Hbsag , Urine rm,Urine प्रेग्नेंसी test की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी l
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवॉ डॉक्टर प्रसून जायसवाल, डॉक्टर मनोज चौरसिया, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम सिंह, बीपीएम बृजलाल यादव एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l