कौशाम्बी,
जूनियर इंटर- हाउस फुटबॉल मैच में मेहता और मुंशी हाउस ने अपने अपने ग्रुप के मैच जीतकर फाइनल मैच के लिए किया क्वालीफाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के जूनियर टीम के बीच फुटबाल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का पहला मैच मेहता और मालवीय हाउस के बीच हुआ, जिसमें मेहता हाउस 2-1 के अंतराल से मैच जीतने में कामयाब रहा।इसी तरह प्रतियोगिता का दूसरा मैच नेहरू और मुन्शी हाउस के बीच हुआ जिसमें मुंशी हाउस ने 3-2 के कड़े मुकाबले में नेहरू हाउस को हराया।इस तरह से मेहता और मुंशी हाउस के खिलाड़ियों ने अपने अपने ग्रुप के मैच जीतकर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया।
खेल शिक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि फाइनल मुकाबला मेहता और मुंशी हाउस के बीच 31 अगस्त 2024 को होगा।प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने दोनों विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए 31 अगस्त को होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दिया।मैच के दौरान रेफरी की भूमिका क्रीड़ा शिक्षक सुधाकर सिंह ने निभाई।सभी अध्यापकों और छात्रों ने मैच का आनन्द लिया।