कौशाम्बी,
प्रयागराज के फूलपुर में होने वाले उप चुनाव के संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्षो की राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक,
यूपी के प्रयागराज में होने वाले फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव के संदर्भ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने मंडल के सभी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की बैठक ली।
बैठक में कौशाम्बी जिले का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी को पुनः राष्ट्रीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर एवं प्रयागराज जोन के प्रभारी बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया एवं संगठन की तरफ से जो भी जिम्मेदारी कौशाम्बी जिले को फूलपुर उपचुनाव में दिया जाएगा उसे जिम्मेदारी और पूरी ताकत व पूरी शक्ति के साथ निभाने का वादा किया ।
इस मौके पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा संगठन सर्वोपरि होता है और संगठन के द्वारा जो भी जिम्मेदारी हमको व हमारे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं पूरी ताकत के साथ जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा एवं गांव-गांव, न्याय पंचायत, ब्लॉक तक कांग्रेस पार्टी के विचारो को लेकर जाने का वादा किया ।
फूलपुर विधानसभा उप चुनाव की आवश्यक बैठक में बोलते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व प्रभारी कौशाम्बी राजेश साहनी ने कहा कि उपचुनाव में हमको बड़ी दमदारी के साथ इस चुनाव को लड़ना है व उत्तर प्रदेश व देश में बैठी अहंकारी सत्ता को उखाड़ कर फेंकना है ।कांग्रेस पार्टी किसी जाति व किसी समुदाय की नहीं कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ।
बैठक में बांदा जिले के कोऑर्डिनेटर राम बहादुर त्रिपाठी, चायल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उदय यादव, छात्र संगठन (NSUI)के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” ,युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, जिला सचिव श्याम सिंह , राम प्रकाश पांडा , राज नारायण पासी, फैसला अली समेत लगभग सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।