राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किए गए राष्ट्रपति से पुरुस्कृत हुए शिक्षक

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित समारोह में सम्मानित किए गए राष्ट्रपति से पुरुस्कृत हुए शिक्षक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा डीसीएफ सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।शिक्षक सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत शिक्षक दुर्गा प्रसाद शुक्ल को स्मृति चिन्ह, शाल और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक द्वारा विद्यालय रूपी उपवन के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देता है,जिस प्रकार सीखना निरंतर चलता रहता है,ठीक उसी प्रकार शिक्षक आजीवन दिशा देने का कार्य करता है। एक शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता, सेवा से मुक्त होने के बाद उसके दायित्व और बढ़ जाते हैं। राष्ट्र को अच्छे नागरिक देकर समाज को आगे बढ़ाना शिक्षक का कर्तव्य होता है।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीसीएफ के चेयरमैन चंद्रदत्त शुक्ल ने कहा कि शिक्षक इस राष्ट्र के सपना,साहस और संकल्प को दृढ़ करने में अपना पूरा जीवन लगाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने के करण समाज में वंदनीय है राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिक्षा जगत के लिए आदर्श हैं। जिनका अनुकरण ही महनीय व्यक्तित्वों का सच्चा सम्मान है।कौशाम्बी ऐसे महान शिक्षकों पर गर्व करता है।

इस अवसर पर मायापति त्रिपाठी,आशुतोष,अवनीश मिश्रा, जयमंत शुक्ला,कृष्णकांत,रूपनारायण,गीता देवी,शशि सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor