हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव समारोह सम्पन्न, बच्चों को भयमुक्त वातावरण में दें शिक्षा:डायट प्राचार्य

कौशाम्बी,

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव समारोह सम्पन्न,
बच्चों को भयमुक्त वातावरण में दें शिक्षा:डायट प्राचार्य,

ब्लॉक संसाधन केंद्र मंझनपुर में निपुण भारत मिशन के तहत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के पश्चात हुई।शिक्षिका अंजली वर्मा ने सरस्वती वंदना किया। खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र मोहन सिंह ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य स्वराज भूषण त्रिपाठी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण किया जाना लक्षित है। बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयुवर्ग 3-8 को निर्धारित अधिगम स्तर की सम्प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत का 5 जुलाई 2021 को शुभारम्भ किया गया है।इस कार्यक्रम में बच्चों को भयमुक्त वातावरण में शिक्षा दें।नोडल संकुल ज्ञानेश मिश्रा ने हर आंगनबाड़ी केंद्र को बच्चों के घर आंगन के रूप में और हर बच्चे को अपने बच्चे की तरह महत्व देने हेतु सभी कार्यकत्रियों को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम को नोडल संकुल फरहत नसीर और कृष्णकांत तिवारी ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन ओम दत्त त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर डायट मेंटर नीतीश कुमार यादव, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू सिंह,विनोद कुमार श्रीवास्तव,प्रेम शंकर त्रिपाठी,अनूप कुमार वर्मा व मंझनपुर विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor