कौशाम्बी,
जातीय जनगणना कराना कांग्रेस पार्टी का प्रण: सुशील पासी,
यूपी के कौशाम्बी जिले से होते हुए प्रयागराज मे एक कार्यक्रम मे जाते हुए कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी का स्वागत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ज़ीरो पॉइंट् भरवारी मे किया।
इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव सुशील पासी ने कहा कि जातीय जनगणना, 50% आरक्षण की सीमा को तोड़ना, समाजवाद, समानतावाद और सामाजिक न्याय के लिए प्रण बद्ध है।
उन्होंने कहा गरीबों, वंचितों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यक के हक और अधिकार को दिलाने के लिए कांग्रेस संकल्पबद्ध है, उन्होंने कहा कि कौशाम्बी जिले से उनका बेहद पुराना रिश्ता है और उनको कौशाम्बी मे बतौर प्रदेश सचिव एवं प्रभारी कार्य करने का मौका मिला, जिससे महात्मा बुद्ध कि धरती और यहाँ के कार्यकर्ता से उनका हमेशा बेहद भावनात्मक लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि देश जाग चुका है और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे भाजपा ला सूपड़ा साफ हो जायेगा।
राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तमजीद अहमद ने कहा कि सुशील पासी का कौशाम्बी से बहुत पुराना रिश्ता है और अपने कार्यकाल मे उन्होंने संगठन को मजबूत करने मे अमूल्य योगदान दिया था। पार्टी ने उनको राष्ट्रिय नेता और बिहार प्रदेश का प्रभारी बना कर गरीब, मजलूम, दलितों, पिछड़े, अल्पसंख्यक कि आवाज को मजबूती दी है।
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, अमित साहू, सहनवाज़ अख्तर, नदीम अहमद, अर्जुन पासी, वीरेंद्र यादव, सबील अहमद, वसीम तुर्क, नवाब ईशा, मस्तूर अहमद, सुरेंद्र पासी, सत्वंत पटेल, मसर्रत अहमद सहित सेंकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे।