भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में NSS के तहत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में NSS के तहत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने इस अभियान के बारे में बोलते हुए कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में सड़क का उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है।हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

भारत में ही हर साल लगभग एक लाख सत्तर हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का लगभग 13 प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा मनुष्य जीवन के लिए किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।

उन्होंने स्वयंसेवकों को आगे संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर दुर्घटना के शिकार मृतकों और घायलों की संख्या को कम करना है।

इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो .विमलेश कुमार सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमको सड़क सुरक्षा अभियान को जन जन तक पहुचाना है अतः हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस संदेश हम लोग अपने समाज के हर तबके तक पहुचाएं।

कार्यक्रम को डॉ०मोहम्मद आदिल ने संबोधित करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय में विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वयंसेवको ने सड़क सुरक्षा शपथ की ली।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor