जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को किया घरौनियों का वितरण

कौशाम्बी,

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को किया घरौनियों का वितरण,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्रदेश के 15 हजार ग्रामो में तैयार की गयी नई 20 लाख घरौनियों का बटन दबाकर डिजिटल वितरण किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सम्राट उदयन सभागार सहित तहसील सिराथू एवं चायल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।

मंझनपुर विधायक लाल बहादुर एवं उप जिलाधिकारी मंझनपुर प्रखर उत्तम ने सम्राट उदयन सभागार में तहसील मंझनपुर के 31 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। तहसील मंझनपुर में अब तक 101 ग्रामों के कुल 25849 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया। इसी प्रकार तहसील सिराथू में विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया। तहसील सिराथू में अब तक 31 हजार 158 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया तथा तहसील चायल में अब तक 218 लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 57 हजार 225 लाभार्थियां को घरौनियों का वितरण किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor