किसान मेला प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानो को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

किसान मेला प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानो को किया गया सम्मानित,

मंझनपुर विधायक लाल बहादुर एवं सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगायी गयी किसान मेला प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया तथा स्टॉलों का अवलोकन किया । तत्पश्चात सम्राट उदयन सभागार में आयोजित रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पान्जलि अर्पित की।

इस अवसर पर कृषकों को कृषि से सम्बन्धित तकनीको से अवगत कराते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 मनोज कुमार सिंह ने मृदा उर्वरता प्रबन्धन विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारी खेती योग्य भूमियों में पोषक तत्वों की निरन्तर कमी होती चली जा रही है, जिसके कारण हमारे जनपद की उत्पादन/उत्पादकता प्रभावित हो रही है, जिसके लिए हमें संतुलित उर्वरक प्रयोग के साथ-साथ हरी खाद के प्रयोग से मृदा के जीवान्स कार्वन की प्रतिशतता को बढ़ाने की आवश्यकता है। तकनीकी सत्र क्रम में केन्द्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ0 नवीन कुमार शर्मा ने कृषकों के कीटनाशकों के संतुलित प्रयोग की सलाह देते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हमे नीम एवं देशी गाय के गौमूत्र पर आधारित जैविक कीट नाशकों का प्रयोग करके अपनी फसल को कीटों से बचाव एवं मिट्टी के स्वास्थ्य को भी प्रदूषित होने से बचाना है। मुख्य अतिथि विधायक लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं प्रथम को 07 हजार रूपये, द्वितीय को 05 हजार रूपये की धनराशि उनके खाते में स्थानान्तरित की गयी।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 उदयभान गौतम, जिला कृषि अधिकारी  मनोज गौतम, जिला उद्यान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ए0आर0को-आपरेटिव आदि ने विभागीय जानकारी से कृषकों को अवगत कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor