कौशाम्बी,
भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में NCC एवम NSS कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली,
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव के आयोजन के तहत भवन्स मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भवंस मेहता महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स , एन.एस. एस. के छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सामुहिक साइकिल रैली निकाली ।

रैली को महाविद्यालय के मुख्य द्वार से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रबोध श्रीवास्तव , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी एवम् एन. सी. सी. प्रभारी कैप्टन अरुण कुमार सिंह ने रवाना किया। रैली के अग्रिम पंक्ति में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. धमेंद्र कुमार अग्रहरि और डॉ. राहुल राय रैली का पथ प्रदर्शन कर रहे थे। रैली के दौरान विद्याथियों के हाथों में तिरंगा शान से लहरा रहा था और सामुहिक स्वर में “भारत माता की जय ” ध्वनि आसमान में गूंज रही थी। रैली अपने गंतव्य स्थल से होते हुए महाविद्यालय द्वार पर आई तो उसका स्वागत महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. श्वेता यादव एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा किया गया।रैली के स्वागत के लिए मुख्य द्वार पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सतीश कुमार तिवारी, डॉ. विमलेश कुमार सिंह यादव , डॉ. श्रद्धा तिवारी , डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव , डॉ. आदिल , डॉ. दीपक , डॉ. उपाध्याय उपस्थित थे।








