सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व,

सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा में बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया गया,परमेश्वर यीशु के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जाने वाले इस पर्व को बच्चों ने बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित फादर विलियम माथियास प्रधानाचार्य बिशप हार्टमैन अकादमी फाफामऊ प्रयागराज ने कहा कि बच्चों कि उत्साह को देखकर यह महसूस हो रहा है कि इन बच्चों के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बड़ी ही मेहनत और लगन के साथ इनके अंदर निष्ठा, लगन एवं ज्ञान का जो संचार किया है उससे परमेश्वर यीशु के जन्मदिन के आयोजन की सार्थकता स्वतः सिद्ध हो रही है।

उक्त अवसर पर आकृति खरे एवं आस्था के द्वारा क्लासिकल नृत्य, प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा बेबी शो, अलीजा, निहारिका, मानसी, संध्या, पुष्पराज, प्रिया, माही, तन्नसुम, दीपांजलि, नंदिनी एंड ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य, क्लास 10th ब्वॉयज द्वारा परमेश्वर के द्वारा निर्देशित कार्य एवं शैतानी ताकतों द्वारा समाज में किए जाने वाले कार्यों को लघु नाटिका द्वारा उपस्थित जनसमूह को बखूबी समझाया। वहीं क्लास फर्स्ट से इलेवेंथ तक के बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म, धरती पर अवतरित होने के उद्देश्य एवं मानव समाज के हितार्थ किये जाने वाले कार्यों को स्किट के माध्यम से दिखाया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि द्वारा विभिन्न अभिरुचियों के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त क्लास सेकंड, थर्ड, सिक्स, एट , इलेवंथ आर्ट्स एवं द्वितीय स्थान के अंतर्गत क्लास फर्स्ट, फोर्थ, सेवंथ एवं नाइंथ के बच्चों को प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तनुश्री वर्मा क्लास 11th एवं अमन सिंह क्लास इलेवेंथ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor