डीएम ने तीन दिवसीय शरद मेला का किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

डीएम ने तीन दिवसीय शरद मेला का किया शुभारम्भ,

डीएम सुजीत कुमार ने खण्ड विकास परिसर मंझनपुर में नाबार्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शरद मेला का शुभारम्भ किया। डीएम ने लगायी गयी स्टॉलों के अवलोकन के दौरान महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादांं की प्रशंसा एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उन्हांने कहा की ऐसे आयोजनो से ग्रामीण महिलाओं का उत्साहवर्धन के साथ ही साथ उनकी आमदनी में भी बढ़ोत्तरी होती है।


सहायक महाप्रबंधक (ज़िला विकास) नाबार्ड अनिल शर्मा ने कहा कि महिलायें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है। शरद मेले में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्वयं निर्मित उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण सामग्री की स्टाल लगाई गई है, इन्हें आगे भी विपणन एवं ट्रेडिंग हेतु अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने सहायता समूह संचालक महिलाओं और किसानों के स्वावलम्बन पर जोर दिय। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं की उधमशीलता को बढ़ावा मिलेगा तथा किसान उत्पादक संगठन व स्वयं सहायता समूह के उत्थान के लिएं नाबार्ड हर संभव प्रयास करेगा ।


स्टालों में मुख्य रूप से उत्पाद-हाथ से पीसा हुआ गेंहू, चना, बाजरा आटा, दलिया के साथ साथ आचार, मुरब्बा, गजक, चिक्की, सरसों का तेल, शहद, मिट्टी के खिलौने, हस्तशिल्प बैग, मोमबत्ती, अगरबत्ती, गन्ने एवं जामुन का सिरका, हवाई चप्पल एवं अन्य घरेलू सामान आदि शामिल हैं।
शरद मेले का आयोजन सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान की देखरेख में किया जा रहा है। सचिव सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान, श्री वासमी नक़वी ने कहा कि नाबार्ड के इस प्रयास से ज़िले के पिछड़े एवं विशेषकर महिलायें और किसानों को एक प्लैटफ़ार्म मिला है जिससे कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का ज़िले स्तर पर प्रचार, विपणन एवं बाज़ार उपलब्ध हो पाया है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, ज़िला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्रा, ज़िला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित ज़िले के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor