कौशाम्बी,
बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि,
यूपी के कौशाम्बी जिला कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सरवर आलम के नेतृत्व में आज संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस सिन्होरी कार्यालय पर मनाया,जिसमे बोलते हुए वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहब ने देश मे सामाजिक समानता, न्याय और अधिकार की भावना पर आधारित संविधान के रूप मे देशवासियों को सबसे शक्तिशाली औजार दिये। आज उन्हीं के सोंच का परिणाम है कि वंचित और शोषित समाज कि मुख्य धरा मे आये जिसके खिलाफ भाजपा और संघ काम कर रहे।
जिला चेयरमैन सरवर आलम ने कहा संविधान के शिल्पकार बाबा साहब के विचार आज जन जन मे फैल चुका है। समाज में आखिरी पंक्ति मे बैठा व्यक्ति भी संविधान कि ताकत को महसूस करता है ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी, नजमुल हसन रिज़वी, सत्यवंत पटेल, अमित साहू, देशराज पासी, शबील अहमद, शाहनवाज अख्तर , नदीम अहमद सईद अहमद मो.आजम दिलीप पासी मस्तूर अहमद नवाब ईसा मो.मुशरर्फ, वसीम तुर्क, मुस्तकीम अहमद नसीम अहमद पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।