लखनऊ,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की शीघ्र मरम्मत हेतु रोड एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सात कालिदास मार्ग से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की शीघ्र मरम्मत हेतु रोड एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ एवम रवाना किया।डिप्टी सीएम ने बताया कि यह एम्बुलेंस एक मोबाइल मिनी प्लान्ट है जो आवश्यकतानुसार पैच मरम्मत हेतु रेडीमेड मिक्स का उत्पादन करेगा। यह सरलता एवं सुगमता से मरम्मत कार्य और गड्ढामुक्त कर सकेगी। यह एम्बुलेंस अनेक आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के फलस्वरूप आम नागरिकों के द्वारा की गई शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य शीघ्र करेगी जिससे समय एवं धन की काफी बचत होगी।








