कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस स्कूल के वार्षिकोत्सव SPARSH- 2024 का धूमधाम से हुआ आयोजन,बच्चो ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम,
शिक्षा, संस्कार, कठिन परिश्रम, लगन और व्यक्ति के अंदर छिपे हुए कौशल को उचित प्लेटफॉर्म मिलने से होता है, संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास एवं ईश्वर के पश्चात व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण गुरु रूपी सत्ता से ही होता है,ऐसा ही कुछ नजारा था सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव स्पर्श 2024 का।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बैग पाइपर बैंड ग्रुप एवं स्कूल कैप्टन दीप शिखा यादव एवं स्कूल केबिनेट मेंबर्स के मार्च पास्ट के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीपिका हुलगी, विशिष्ट अतिथि फादर विपिन डिसूज़ा (डायरेक्टर नज़रेथ हॉस्पिटल प्रयागराज), लक्ष्मी हुलगी, वारंट ऑफिसर प्रमोद कुमार शुक्ला, फ्लाइंग ऑफिसर आर के पाण्डेय, प्रबंधक रोशन लाल वत्स, प्रतीक वत्स, दर्शना देवी वत्स आदि ने मिलकर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
तत्पश्चात स्कूल के होनहार नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा अतिथियों के सम्मान में शिक्षिका पूजा उपाध्याय द्वारा स्वागत नृत्य शिवानी, हर्षिता, गौरी, रिया, जानवी आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वागत नृत्य के पश्चात तो एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बाढ़ सी आ गई। जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह ने हृदय से तालियां बजाई, और नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षक पवन कुमार एवं विवेक केसरवानी के नेतृत्व में “तान्हा जी” नृत्य नाटिका छात्र सत्येंद्र पाल, सुशील यादव, परिधि सक्सेना, अपर्णा, सृष्टि, प्रगति, यशी, गार्गी और अस्मिता आदि के द्वारा। शिक्षिका हर्षिता सिंह, के नेतृत्व में कार्यक्रम “प्रकृति की चारों ऋतु की परछाई” सुप्रिया, अखिलेश, यशस्वी, मनप्रीत, विधि, आभास, वंश और वेदिका आदि के द्वारा। नीलम यादव के नेतृत्व में “ईश्वर की प्रार्थना नृत्य” दीपांजलि मौर्य, कोमल ओझा, श्रेया सागर, निहारिका और मानसी यादव आदि के द्वारा शिक्षक भावेश कुमार, आनंद डिक्रूज और अर्चना के नेतृत्व में “पुराना एवं नया जमाना” प्रियांशी पाल, श्रेजल शर्मा, स्वरा केसरवानी, आर्या सिंह, शौर्य पांडे आदि के द्वारा, शिक्षिका साक्षी चौरसिया, सोनम के नेतृत्व में कार्यक्रम “मुझे स्कूल नहीं जाना” गौरिका, अलीशा फातिमा, हिफजा बानो, वैभव चंद्र, प्रख्यात केशरवानी आदि के द्वारा। “लाडो नृत्य नाटिका” अरीबा, अंशिका, श्वेता, दीपांजलि, अंश सिंह आदि के द्वारा। शिक्षिका अंजना त्रिपाठी के नेतृत्व में “एसएफएस क्वायर” “स्कूल एंथम” आदि कार्यक्रम उन्नति, मानसी, छवि, दिविता, जानवी जायसवाल, लोकाव्य ठाकुर, मयंक आदि के द्वारा। शिक्षिका मनीषा कुशवाहा एवं रंजना पांडे के नेतृत्व में “कठपुतली डांस” आदविका, तृषा, आराध्या, अनमोल, आन्या जायसवाल आदि के द्वारा। शिक्षिका दिव्या सिंह, स्वाती यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम “एक कली दो पत्तियां” हर्षित, वैष्णवी, अभिराज, आदित्य, अभ्यांश आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की छात्र-छात्रा प्रगति, ध्रुव, ज्येष्ठा, गार्गी, आलिजा, अपर्णा, सृष्टि, श्रेयांश, श्लोक, रेशवा, दिविता, जानवी आदि के द्वारा किया गया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 900 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित फादर विपिन डिसूजा ने अपने उद्बोधन में कहा की यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर कहीं से यह नहीं लगता कि मैं किसी ग्रामीण अंचल के विद्यालय में बैठा हूं। यहां के बच्चों ने जो प्रस्तुति दी है उससे यह स्पष्ट होता है कि यहां के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ ही साथ यहां के बच्चे भी बहुत ही मेहनती और होनहार हैं। इस ग्रामीण अंचल को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और जीवन में बदलाव लाने का जो कार्य विद्यालय कर रहा है, वह एक अकल्पनीय कल्पना भविष्य में सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी समीर सिंह निवासी काजू के द्वारा गरीब बच्चों के पठन-पाठन हेतु पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने आए हुए समस्त अतिथियों छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षकों सहित समस्त सहयोगियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना अध्यक्ष चरवा जगदीश कुमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश यादव, अवनीश शुक्ला, कुलदीप सोनी आदि उपस्थित रहे।