कौशाम्बी के पांच शिक्षक प्रयागराज में हुए सम्मानित

कौशाम्बी

कौशाम्बी के पांच शिक्षक प्रयागराज में हुए सम्मानित,

प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज में आयोजित हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्यो के लिए कौशाम्बी जनपद के पांच शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज व वाराणसी ने अंगवस्त्र ,प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा परिषद के सहयोग से प्रयागराज में स्कूलों में शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन को बढ़ाने के लिए प्रयाग संगीत समिति में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश वे 258 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था । कार्यशाला में प्रदेश से आए शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के बीच किये जा रहे अनुभवों को साझा किया तथा बच्चों में शिक्षा का सर्वोत्तम कैसे कियक जाय इस पर परिचर्चा किया । जनपद के पांच शिक्षकों नेवादा के प्राथमिक विद्यालय अमिरसा की शिक्षिका अनुराधा पांडेय, प्राथमिक विद्यालय भगवान की शिक्षिका सुमन कुशवाहा, मूरतगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरछा के शिक्षक ओमप्रकाश सिंह , सिराथू के प्राथमिक विद्यालय रामपुर धमावां के शिक्षक दीपनारायण मिश्र व प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी के शिक्षामित्र बीरेन्द्र केसरवानी ने कार्यक्रम में बच्चों के बीच किए जा रहे अपने प्रयोगों को कार्यशाला में साझा किया । शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य व विचार के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने पांचों शिक्षकों को अंगवस्त्र , प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रयागराज में कौशांबी के शिक्षकों के सम्मानित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी प्रकाश सिंह ने सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor