कौशाम्बी
प्रेस स्थाई समिति की मासिक बैठक सम्पन्न,पत्रकारो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का डीएम,एसपी ने दिए निर्देश,
जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेस स्थायी समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर समिति के अध्यक्ष डीएम सुजीत कुमार ने पत्रकारों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया।पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकारों के लिए हम हर समय साथ है। विशेष आमंत्रित सदस्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के सभी चिकित्सालयों में पत्रकारों के साथ समन्वय स्थापित रहे इस संबंध में समस्त चिकित्सालय अधीक्षकों को पत्र भेजने की बात कही जिससे आपसी तालमेल स्थापित हो सके।

इस दौरान प्रेस स्थायी समिति के सदस्य सुनील पांडे ने समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार, पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा को आश्वस्त किया कि पत्रकारों द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं दिया जाएगा ।बैठक में अनुराग शुक्ला, योगेंद्र सिंह ,रमेश चंद्र अकेला, अपर जिला सूचना अधिकारी रवि कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।








