कौशाम्बी,
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत अली का जन्म दिवस,राहगीरों को वितरण किया गया प्रसाद,
इस्लामी माह रज्जब की 13 तारीख को हजरत अली का जन्मदिन मनाया जाता है।इस मौके पर मुस्लिम समाज में लोग हर्षोल्लास के साथ नजर नियाज़ करते हैं और खुशियां मनाते हैं।
दारानगर कस्बे में मंगलवार को हजरत अली के जन्म दिवस के मौके पर सैयद वाडा मोहल्ले में दोपहर को नजर नियाज़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके पश्चात भंडारे के रूप में दमालू और खीर का वितरण किया गया।कड़ा रोड पर गुजरने वाले सभी राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया है।
इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के उत्तराधिकारी हजरत अली को शक्ति शांति धैर्य धन-धान्य एवं ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।माना जाता है मुस्लिम समाज में हजरत अली का बहुत अधिक महत्व है। हजरत अली का जन्म पवित्र काबा में हुआ था और उनकी शहादत भी मस्जिद में हुई थी। मुस्लिम समाज में हजरत अली को खलीफा और पहला इमाम माना जाता है। दारानगर के सैयद वाडा के युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कड़ा मार्ग को सजाया गया था। युवाओं ने गले में लाल पट्टी बांधकर खुशी का प्रतीक बनाया है। लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कासिम हुसैन मुस्ताक हुसैन इशरत अख्तर हुसैन शहीद शानू अक्कू अंसार शेरू रानू शमशीर मीसम आशिद अतहर शनि तथा अन्य लोग शामिल रहे हैं।