कौशाम्बी,
बीआरसी कड़ा में नारी सशक्तिकरण को लेकर चौपाल का हुआ आयोजन,
भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी बचाओ, आत्मरक्षा व स्वावलंबन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी को लेकर खंडशिक्षाधिकारी अरविंद पांडेय के निर्देशन में बीआरसी कड़ा में मंगलवार को नारी सशक्तिकरण को लेकर एक चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें बालिका सुरक्षा, आत्मरक्षा, स्वावलंबन आदि को लेकर जानकारी प्रदान की गई । चौपाल में नारी सशक्तिकरण को विभिन्न प्रकार की स्टाल प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा से सबंधित चार्ट व प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप के आई जिला पंचायत सदस्य व जिला शिक्षा समिति सदस्य सुनीता निषाद ने फीता काटकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया । उसके बाद उन्होंने विशिष्ट अतिथि के रूप के आई राजकीय वालिका इंटर कालेज की प्रधानांचार्य अनामिका सिंह व सीडीपीओ कड़ा ज्ञानमती के साथ लगाए गए स्टाल प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जानकारी लिया । उसके बाद शिक्षिका रेणुका त्रिवेदी ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत व श्रेया द्विवेदी ने बालिका सुरक्षा गीत गाया । माया सिंह ने बालिका शिक्षा को लेकर ग्रोथ माइंड सेट होने की बात पर जोर दिया । घड़ियाली पुर की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही ।

मुख्य अतिथि सनीता निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि बालिका शिक्षा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाल शिक्षा भी बाल विवाह की सामाजिक बुराई को खत्म करने में मदद करती है। एक बालिका को शिक्षित करने से उसे देश के आर्थिक विकास में योगदान करने में भी मदद मिल सकती है। एक शिक्षित लड़की स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में अधिक चिंतित होगी। अनामिका सिंह ने कहा कि पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले ने बालिका शिक्षा की अलख जगाई थी। कड़ा धाम से आई महिला सिपाही ज्योति व पूजा ने बालिका व महिला सुरक्षा के लिए 112, 1090, 1098 के संबंध में बताते हुए महिला शिक्षकों से आह्वान की की स्कूल में बालिकाओं को इसके संबंध में अवश्य बताएं ।कार्यक्रम में ब्लाक के बारह संकुल शहजादपुर, सिपाह, दारानगर, सैनी, कड़ा, अम्बाई बुजुर्ग, अलीपुर जीता, सौंरई बुजुर्ग, उचरावां, कनवार, हिसामपुर माढो, डोरमा की शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए स्टाल प्रदर्शन व विचारों को रखा । जिसमें से निर्णायक मंडल ने अवलोकन व प्रस्तुतिकरण को लेकर कनवार संकुल को प्रथम, अलीपुर जीता को द्वितीय तथा सौंरई बुजुर्ग को तृतीय स्थान देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन रूबी सोनकर ने किया । कार्यक्रम में माया सिंह, रिया सेठी, रेनू सिंह, राठौर शशि साहू, अंजली उषा, कमला सोनकर, संध्या शुक्ला, आद्या त्रिपाठी, रेणुका त्रिवेदी ,मंजू मौर्या, सीमा आर्या,सहित सैकड़ों शिक्षिकाएं शामिल रही।








