कौशाम्बी,
भाजपा कार्यालय में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान की आयोजित संगोष्ठी को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया संबोधित,
यूपी के कौशाम्बी में भाजपा कार्यालय में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि जिन लोगों ने समाज को बांटने का काम किया आज वही लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं ,भारतीय जनता पार्टी हमेशा से संविधान को मानने व रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
आज से ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या तक जिले के सभी जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र के सभी अनुसूचित बस्तियों व पिछड़ों की बस्तियों में जाकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में व संविधान गौरव अभियान की प्रमुख रूप से जानकारी देना है ,साथ ही कॉलेज, विश्वविद्याल में 20 जनवरी से 25 जनवरी तक अनुसूचित जाति वाले बाहुल्य जगहों पर संगोष्ठी एवं सभा का आयोजन किया जाना है।कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान से छेड़छाड़ को लेकर तमाम बातों को विस्तार से बताया ।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, मंझनपुर के निवर्तमान विधायक लाल बहादुर,कार्यक्रम सह संयोजक नीतू कनौजिया,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष शिवमूरत पासी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा शिवप्रताप मौर्य, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, दीप चंद्र दिवाकर, नितिन पासी,वरिष्ठ भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा, चन्द्र दत्त शुक्ल, कविता पासी, बीरेंद्र सरोज फौजी,व सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री कार्यकर्ता उपस्थित रहे।