कौशाम्बी,
कृषकों द्वारा अधिक अनुदान वाले बुक किये गये यन्त्र कस्टम हायरिंग सेन्टर ई-लाटरी का आयोजन सपन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषकों द्वारा रू0 10000.00 से अधिक अनुदान वाले बुक किये गये यन्त्र कस्टम हायरिंग सेन्टर, ई-लाटरी का आयोजन उप कृषि निदेशक एवं गठित जनपद स्तरीय समिति के समक्ष आज उदयन सभागार में आयोजित किया गया।
समिति द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यन्त्रीकरण योजनार्न्तगत कस्टम हायरिंग यंत्र विकास खण्ड मंझनपुर, कौशाम्बी में लक्ष्य के सापेक्ष्य अधिक आवेदन किये जाने पर ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया, साथ ही यंत्रों के लक्ष्य का 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची में भी कृषकों के आवेदन को रखा गया है।
उप कृषि निदेशक ने ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषकों से अनुरोध किया है कि कृषि यंत्र उन्ही डीलर्स से क्रय करें जो UPYANTRATRACKING.IN पोर्टल पर पंजीकृत हो व इम्पैनल सूची दर्ज निमार्ता कम्पनी के ही यन्त्र को क्रय किये जायें व यत्रों में लेजर कटिंग का सीरियल नम्बर होना अनिवार्य है। किसी भी दशा में वेल्ड किये हुये सीरियल नम्बर वाले कृषि यंत्र अनुदान के लिए मान्य नही होगें। इसके अतिरिक्त कुल कीमत का 50 प्रतिशत धनराशि सम्बन्धित डीलर्स के बैंक खातें में कृषक के स्वयं के व परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से हस्तान्तरित किया जाना अनिवार्य है।यंत्र बिल का ई-बिल एवं UPYANTRATRACKING.IN पोर्टल पर डीलर्स/कृषि यंत्र बिक्रेता द्वारा कृषि यन्त्र का सीरियल नम्बर, कृषक का नाम, यंत्र की कीमत, कृषक का टोकन नम्बर, पंजीकरण संख्या पत्र इत्यादि विवरण फीड कराया जाना अनिवार्य होगा।
उप कृषि निदेशक ने कृषक बन्धुओं को सूचित किया है, कि जनपद कौशाम्बी में कृषि विभाग द्वारा संचालित यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत पोटैटो डिगर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर चैपकटर, स्ट्ररीपर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस0एम0एस0, किसान ड्रोन, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, आदि यन्त्रों की ई-लाटरी सम्पन्न कराई गयी। ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषकों को बुकिंग की धनराशि वापस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-उप कृषि निदेशक, कृषि भवन, कौशाम्बी से संपर्क किया जा सकता है।