व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय:डीएम

कौशाम्बी,

व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय:डीएम,

डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय।


पूर्व बैठक में प्राप्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा के दौरान व्यापारियों द्वारा बताया गया कि मालवाहक टैंकरों एवं कामर्शियल वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असुविधा हो रही है, जिस पर डीएम ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को ए0आर0टी0ओ0 के सहयोग से कैम्प लगवाकर बनवाने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य परिवहन निगम की बसें भरवारी बाजार के अन्दर से न जाकर रोही बाई-पास से निकल जाती है, जिससे व्यापारियों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर डीएम ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को उनकी तरफ से ए0आर0एम0 रोडवेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।


बैठक में व्यापारियों द्वारा देवीगंज बाजार में सुलभ शौचालय बनाये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को सुलभ शौचालय बनाये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। व्यापारियों द्वारा मनौरी फ्लाई ओवर पर प्रकाश की व्यवस्था किये जाने की मॉग पर डीएम ने असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्यकर को लो0नि0वि0 के माध्यम से प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को बिल सम्बन्धी विसंगतियों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor