कौशाम्बी,
लखनऊ से प्रयागराज जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कौशाम्बी में जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ से प्रयागराज कुंभ के लिए आ रहे थे, रास्ते में कौशाम्बी जिले की सीमा लेहदरी में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने अपनी कार्यकारिणी के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में कारवां आगे बढ़ा जहां सिराथू में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने , जिला मुख्यालय मंझनपुर में जिला महासचिव कौशलेश द्विवेदी ने करारी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नैयर रिज़वी ने , बेनीराम कटरा में कांग्रेस जिला महासचिव मोहम्मद फरमान ने तथा कसेन्दा में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और चायल से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता तलत अजीम ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जोरदार स्वागत किया।स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों से के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया ।
स्वागत से गदगद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वागत से मैं अभीभूत हूं और जिला अध्यक्ष गौरव पांडे यहां बहुत ही मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं ,निश्चित तौर पर इसका लाभ आगामी चुनाव में दिखाई देगा ।
स्वागत में जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के साथ कौशाम्बी कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश सचिव राजेश साहनी , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अल्कामा उस्मानी , हेमंत रावत , सचिन पांडे , सौरभ चतुर्वेदी , श्याम सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसियों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।