कौशाम्बी,
एस एन कान्वेंट स्कूल भरवारी में fiesta-6 का हुआ समापन,प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एस एन कान्वेंट स्कूल भरवारी में fiesta-6 का शनिवार को समापन हो गया,इस कार्यक्रम में पिछले 3 दिनों से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया।
एस एन कान्वेंट स्कूल भरवारी में fiesta-6 कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के आनर्स जुनैद अहमद ने फीता काट कर शुरुवात की, महामुकाबले में बहुत बच्चों ने प्रतिभाग किया, हार जीत का खेल तो बना रहता है, इसी हार जीत के खेल में फाइनल मुकाबले में सबसे पहले खो खो करवाया गया, जिसमें पूनम की टीम एलो हाउस जीती,वही पांच बार की चैंपियन टीम को फाइनल में ब्लू हाउस को हरा कर एलो हाउस की टीम ने जीत दर्ज की
अनेक खेलो में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले समस्त छात्रों को मेडल प्रमाणपत्र व शील्ड दिया गया, विद्यालय की प्रधानाचार्या आयशा सिद्दकी व मैनेजर नौशाद अहमद ने बच्चों को खेल के प्रतियोगिता में सफल बच्चों को बधाई दी तथा असफल बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि हार जीत सिक्के के दो पहलू होते है, किसी न किसी को हार का सामना करना पड़ता है, इससे हमको परेशान नहीं होना चाहिए ,आज आपकी हार हुई है तो निश्चित तौर पर कल आपकी जीत होगी ।
इस अवसर पर स्कूल के PTI अध्यापक राजवीर चौधरी,फैजान हैदर,व अध्यापक राम जी अमित, आशीष पिंकी, प्रीति, सगुफ्ता रोशनी, प्रियंका और विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।