आगामी त्योहारों को लेकर कोखराज थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,की गई शांति एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने की अपील

कौशाम्बी,

आगामी त्योहारों को लेकर कोखराज थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक,की गई शांति एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार संपन्न कराने की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना परिसर में गुरूवार को आगामी त्योहारों रमजान व होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

थाना क्षेत्र के उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कोखराज थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य ने कहा कि कुछ दिनों में रमजान शुरू होने वाला है। साथ ही दो सप्ताह बाद होली का भी त्योहार है। ऐसे में सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाये। साथ ही कहा कि होली पर्व को लेकर होलिका दहन पूर्व से निर्धारित जगह पर किये जाए। इसके साथ ही होली के दौरान डीजे आदि प्रतिबंधित है। होली पर एक स्थान पर रखकर अधिक साउंड बजाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। होली रंगों का त्योहार है,अपने जान पहचान वाले लोगों के ही ऊपर रंग डाले। अनजाने लोगों के ऊपर रंग डालकर बेवजह विवाद से बचे। और त्योहार के दौरान कहीं भी कोई घटना दुर्घटना होने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस को सूचित करें।

बैठक के दौरान भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता, शहजादपुर चौकी प्रभारी व सिंघिया चौकी प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor