RAMP योजनान्तर्गत एनवायरमेंट सोशल एवं गवरेंस ESG वर्कशाप का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

RAMP योजनान्तर्गत एनवायरमेंट सोशल एवं गवरेंस ESG वर्कशाप का हुआ आयोजन,

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड UPSIC द्वारा रेंसिंग एण्ड अक्सिलेरेटिंग MSME परफांरमेंस RAMP योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के मुख्यालय मंझनपुर मे MSME के तत्वाधान मे GM DIC की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि के रुप आमंत्रित राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा संचालित उपक्रम कि लघु इकाई की कार्यशाला के आयोजन मे विभाग के कुशल एवं वरिष्ठ अधिकारियो ने बडे ही विस्तार से एक एक उपलब्धियो को बताया। यह छोटे स्तर के सभी व्यापारियो को सीधे लाभ प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार केसरवानी ने उपस्थित उद्धमियो एवं व्यापारियो को नियमानुसार व्यापार करने एवं MSME से उद्यम आधार का फ्री रजिस्ट्रेशन करवाने वा रजिस्ट्रेशन उपरांत तत्काल 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा के प्रभावी होने की जानकारी दिया।

GM DIC के.के. अमर ने मुख्यमंत्री युवा स्वराज योजना का लाभ एवं बिना गारंटी के दिये जाने वाले ऋण के सम्बन्ध मे एवं विभाग मे जनपद के सभी व्यापारियो हेतु सीधे लाभ कि अनेक जानकारी दिया।

इस अवसर पर विभाग से ट्रेनर शशिकांत तिवारी प्रयागराज, संदीप कुमार,नितिन कुमार, भानू कुमार, छत्रधर सिंह समेत सैकडो व्यापारी एवं उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor