कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

कौशाम्बी

कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र,

सोशल मीडिया मॉडर्न जमाने में एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने विचार अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और उन्हें समझा सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया का सकरी रहना राजनीति के लिए एक आवश्यक अंग बन चुका है। उक्त बातें सोशल मुख्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर शुभम शुक्ला ने रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए कही कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष इजहार अब्बास ने किया।जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोशल मीडिया विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रसस्ति पत्र देकर स्वागत समारोह किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव सौरभ चौधरी सभी पति पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आप एक ऐसे प्लेटफार्म से जुड़े हैं जहां से आप कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं सोशल मीडिया के प्रत्येक सिपाही को उन्होंने वर्तमान राजनीति और ट्रेंड के विषय में जागरूक रहने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया जिला उपाध्यक्ष कमलाकांत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में आगामी 9 जनवरी को प्रयागराज में होने वाली मैराथन दौड को लेकर रणनीति तैयार की गई और आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं को जन जन तक पहुचाने की रणनीति तैयार की गई।बैठक में मौजूद इज़हार अब्बास, शुभम शुक्ला, सौरभ चौधरी, कमलाकांत शुक्ला, अलफैज फारूकी, धर्मेंद्र शुक्ला, सचिन प्रजापति, रवींद्र शुक्ला, राज कमल सिंह, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor