कौशाम्बी,
माता शीतला दरबार में खेली गई गुलाल और फूलों की होली,माता रानी से की गई सुख समृद्धि की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम माता शीतला के दरबार में भक्तों ने गुलाल और फूलों की होली खेली,माता के भक्तों ने माता रानी को गुलाल उड़ाकर और फूलों को बरसाकर उनके साथ होली खेली,माता के भक्तों ने माता जी की पूजा अर्चना कर जिले की सुरक्षा,सुख और समृद्धि की मांग की।
पड़ा समाज के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा ने बताया कि शक्तिपीठ कड़ा धाम में माता शीतला के साथ सैकड़ो वर्षों से गुलाल और फूलों की होली खेली जा रही है,इस साल भी माता रानी के साथ होली खेली गई है,माता रानी से जिले की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर मांग की गई है।यह परम्परा लगातार निभाई जा रही है।