कौशाम्बी,
विकसित कौशाम्बी अभियान के तहत अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित,प्रशिक्षण में कार्य करने की क्षमतावर्धन बढ़ाने के सम्बन्ध में बताये गये उपाय,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में नीति आयोग के आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहें विकसित कौशाम्बी अभियान में “हम सबका सपना, विकसित कौशाम्बी अपना” के तहत समस्त जिलास्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के सम्बन्ध में उदयन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए विकसित कौशाम्बी अभियान के इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेंगा। उन्होंने बताया कि हम लोग यह उद्देश्य बनाकर कार्य करें, जिससे जनपद में मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर शून्य हो। गर्भवती व धात्री महिलाओं के समुचित पोषण व कुपोषित बच्चों के पोषण आदि पर कार्य करते हुए चिन्हित क्षेत्रों में अधिकमतम सकारात्मक परिवर्तन लाना हैं। आप सभी नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करके पूरे ग्राम स्तर पर आशा, ऑगनबाड़ी एवं अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारियों के साथ टीम बिल्डिंग बनाकर सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करें।
कार्यशाला में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत, डीएम के निर्देशन में प्रशिक्षण सत्र में मुख्य रूप से लैंगिक समानता और कार्य, स्वास्थ्य एवं पोषण संकेतक तथा विकसित कौशाम्बी अभियान के लिए अभिसरण मॉडल के महत्व जैसे-विषयों पर सीबीएससी टीम से श्रेया, शिवी उपाध्याय एवं ज्योतिका द्वारा महिलाओं के स्तनपान, आयरन एवं फोलिक एसिड के नियमित सेवन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आकांक्षी विकास कौशाम्बी/मंझनपुर के सभी एसीएमओ, एमओवाईसी, बीसीपीएम एवं सीएचओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य अंतर-विभागीय समन्वय को मजबूत करना और सेवा वितरण एवं समुदाय की भागीदारी में सुधार लाने के लिए प्रभावी व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों को विकसित करना है।
प्रशिक्षण सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज और माइक्रोसेव कंसल्टिंग द्वारा संचालित किया गया। इस सत्र में लिंग और कार्य, स्वास्थ्य एवं पोषण संकेतक और विकसित कौशाम्बी अभियान के लिए अभिसरण मॉडल के महत्व जैसे-प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच सहयोग को सुदृढ़ करना और व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों को मजबूत बनाकर जिले में सेवा वितरण और सामुदायिक भागीदारी में सुधार लाना है।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह, समस्त नोडल अधिकारी आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी/मंझनपुर, सीबीएससी टीम से श्रेया, शिवि उपाध्याय, ज्योतिका, दीपक एवं सीएम फेलो राजेश कुमार तथा सौम्या अवस्थी उपस्थित रहीं।