कौशाम्बी,
भाजपा पर जनता का विश्वास और भरोसा ही भाजपा की ताकत: धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान में उत्तर प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ के उत्कृष्ट 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का (अंतिम दिन) एवं विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने अवलोकन कर संबोधित किया।
जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर संबोधित किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और 25 करोड़ प्रदेशवासियों के प्रयास से आज यह उत्तर प्रदेश भारत के श्रम शक्ति पुंज से अर्थ शक्ति पुंज बनने की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेश वही है लेकिन बीते 08 वर्षों पर परसेप्शन पूरी तरह से बदल चुका है सुरक्षा सुशासन समृद्धि और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में जो पहचान बनी है उसका एहसास उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा भारत कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि 08 वर्ष पहले बीमारू राज्य की पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश आज देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन चुका है सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया साथ ही शादी अनुदान की स्वीकृति पत्र,सीसीसी के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व सब्सिडी डेमो चेक आवासों की चाबी, प्रोत्साहन चेक विद्युत सखी को प्रशस्ति पत्र ऋण स्वीकृति चेक ,लैपटॉप ,पोषण किट , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री ब्रम्ह प्रसाद त्रिपाठी जी,कार्यक्रम सहसंयोजक व जिला मंत्री कमल कुशवाहा जी, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, अरविंद द्विवेदी,कॉपरेटिव के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर हुबलाल दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर,बीरेंद्र सरोज फौजी, चंद्र दत्त शुक्ल, ज्योति केसरवानी,सहित सम्मानित जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।