कौशाम्बी,
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 120 वाँ एपिसोड,
यूपी के कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने आवास कार्यालय में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अपने मन की बात कार्यक्रम के 120 वें एपिसोड में हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त किया कि यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आए चैत्र नवरात्र का उल्लेख किया उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया और विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किया उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के विजन का उल्लेख किया और कहा कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए काम करना है, ऐसा उद्बोधन देशवासियों को प्राप्त हुआ।
बूथ संख्या 117 में मन की बात कार्यक्रम के दौरान सुनील तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिले के सभी बूथों पर सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात।