जागो री जागो संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्र मे कन्याओं का हुआ पूजन,150 से अधिक कन्याओं का पूजन कर दिए उपहार

बाराबंकी,

जागो री जागो संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्र मे कन्याओं का हुआ पूजन,150 से अधिक कन्याओं का पूजन कर दिए उपहार,

यूपी के बाराबंकी में जागो री जागो संस्था ने निःशुल्क संचालित बालिका शिक्षा एवं संस्कार केंद्र ग्राम नानमऊ एवं मजीठा में दुर्गा जी के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा कर 150 से अधिक कन्याओं को रोली टीका लगाकर,चुनरी बांधकर,दही,जलेबी, केला खिलाकर दक्षिणा देकर संस्था सचिव सोनिया वर्मा द्वारा पूजा अर्चना की। संस्था प्रमुख चन्द्र प्रकाश ने बेटियों को मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के बारे में जानकारी दी और उन्हें उपहार बांटे।

कन्या भोज में विनोद गाबा, डॉ.खुशी राम वर्मा,दिनेश प्रसाद वर्मा,अनुपम बाथम,संतोष कश्यप ने पधारकर बेटियों को रोज स्कूल जाने और निःशुल्क संचालित इस केन्द्व पर आकर पढ़ाई कर खूब पढ़ो –खूब बढ़ो हेतु भरपूर शुभाशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में बबिता,श्वेता, राखी सैनी,शोभा,राजिया,पारुल, काजल,नेहा की वितरण व्यवस्था में सहभागिता रही।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor