बाराबंकी,
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने बाराबंकी जिला इकाई के साथ की संगठनात्मक बैठक,
यूपी के बाराबंकी में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने जिला इकाई के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की, इस बैठक में संगठन की मजबूती, पत्रकारों की समस्याएं और उनके समाधान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा के लिए उपज लगातार प्रयासरत है। उन्होंने जिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया, बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना तथा पत्रकारों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर रणनीति बनाना था।
उपज बाराबंकी के जिला संयोजक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, उनका संगठन मजबूत होगा तभी समाज में सच्चाई की आवाज़ बुलंद होगी, उपज हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।” इस अवसर पर बाराबंकी जिला अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव ने पदाधिकारी एवं सदस्यों से संगठनात्मक कार्यों को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता और सक्रियता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में उपज बाराबंकी के जिला संयोजक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव, महामंत्री रत्नेश कुमार समेत संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, इस मौके पर समाजसेवी देव कुमार गुप्ता, मनोज शुक्ला, अतुल मिश्रा, संजय शर्मा और श्रीष शुक्ला की भी उपस्थिति रही।