कौशाम्बी,
सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर :अजय सोनी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में सोमवार 14 अप्रेल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक समरसता के लिए किए गए असाधारण कार्यों को याद किया।
इस अवसर पर सबसे पहले पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की। साथ ही कई अन्य पार्टी नेताओं ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही धूप दीप जलाकर उन्हे नमन करते हुए जय भीम नमो बुद्धाय के जोरदार नारे लगाए।
इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, गरीबों, मजदूरों, कामगारों, महिलाओं और आम लोगों के कल्याण के लिए बहुत काम किया। साथ ही समाज के निचले तबके के लोगों के सामाजिक सम्मान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। उनके कार्यों एवं विचारों से न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में सामाजिक चेतना के नए। आयाम स्थापित हुए। हम सब उनके ऋणी हैं और हमेशा ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल तिवारी, जिला सचिव जुम्मन अली, सिराथू विधानसभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद प्रजापति, मनोज गौतम, चंद्र किशोर दिवाकर, शंकर लाल सोनकर, उमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।